लहार वार्ड नंबर 10 में गंदगी से परेशान वार्ड निवासी
*भिण्ड/लहार 20 जून 20/ जिला भिंड के लहार नगर पालिका के द्वारा नगर में सफाई अभियान बहुत जोर शोर से चलाया गया था जिस समय लहार नगर में सफाई अभियान चलाया जा रहा था या यूं कहें कि हल्ला मचाया जा रहा था उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद मध्यप्रदेश में लहार ऐसा नगर होगा जहां पर सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पर देखा जाए तो हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है लहार कस्बे की किसी भी गली मोहल्ले में गंदगी देखने को मिल जाएगी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं गंदा पानी लोगों के मकान के आगे भरा हुआ है जिससे नगर वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है लहार नगर के वार्ड नंबर 10 में बेनी सिंह कुशवाह, राकेश, उदय सिंह, आनंद आदि के मकान के पास गंदगी का यह आलम है कि लोगों का रहना दुश्वार हो गया जिसकी शिकायत वार्ड निवासियों ने मौखिक रूप से कई बार आला अधिकारियों से की पर अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी जबकि लहार नगर प्रशासन को इस ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में कई प्रकार की बीमारियां गंदगी से पनपती हैं अब सोचने वाली बात यह है कि यदि लहार नगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो कहीं नगर निवासियों को मौसमी बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है