जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा पिता व पुत्र गम्भीर घायल, दतिया रेफर किया

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा पिता व पुत्र गम्भीर घायल, दतिया रेफर किया




जानकारी के अनुसार दिनांक 12 / 6/2020 की शाम करीब 8 : 30 बजे इंदरगढ़ के भाण्डेर रॉड पर जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ ग्राम पड़री निवासी दिव्यांग रमेश रजक पुत्र हरचरण रजक उम्र 50 वर्ष और बनमाली ( कल्लू ) पुत्र रमेश रजक अपनी बाइक से गाँव जा रहे थे तभी भाण्डेर रॉड पर घात लगाए बैठे मुन्ना रजक और गोलू रजक अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चलती हुई बाइक सवार पिता व पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पिता पुत्र गम्भीर घायल हुए इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों न इंदरगढ़े पुलिस को बुलाकर जल्दी से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ लेकर गये वहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल दतिया रेफर कर दिया