ग्राम कचनाव में कुशवाह समाज पर हुए जानलेवा मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
भिण्ड 10 जून 20 ग्राम कचनाव कला थाना गोरमी जिला भिण्ड मै कुशवाह समाज के लोगों पर ग्राम के दबंग लोगों के द्वारा पुलिस के सामने प्राणघातक हमला किया गया था जिसमें कुशवाहा समाज के कई लोग घायल हुए थे घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था लेकिन थाना प्रभारी गोरमी एवं हमलावरों की सांठगांठ के चलते फरियादियों के कहे अनुसार रिपोर्ट नही लिखी जबकि फरियादियों द्वारा दबंगों द्वारा हमले की आशंका को व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी गोरमी को दिनांक 28/04/20 को व दिनांक 12/05/20 को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका था पर श्रीमान थाना प्रभारी ने फरियादियों की एक ना सुनी इसलिए आज कुशवाहा समाज के लोग इकट्ठा होकर एक्टिव युवा कुशवाह महासभा के नेतृत्व मैं भिण्ड पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया
जिसमें थाना प्रभारी को तत्काल थाने गोरमी से हटाने की मांग की ओर साथ ही अपराधियों के खिलाफ उचित से उचित कार्यवाही करने को कहा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे
समस्त ग्राम वासी एवं एक्टिव युवा कुशवाह महासभा के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण
राजेश सिंह कुशवाह, कमलसिंह कुशवाह, डी एस कुशवाह, कल्लू सिंह कुशवाह, भंवर सिंह कुशवाह, सिरनाम कुशवाह, रामबरन कुशवाह, लटूरी कुशवाह, रामसेवक कुशवाह अमर सिंह, रामदास कुशवाह, अवदेश कुशवाह, देवेंद्र कुशवाह, गुड्डन कुशवाह छोटेलाल कुशवाह
समस्त कुशवाह समाज भिण्ड