दतिया जिला की ग्राम पंचायत बनी "भ्रष्टाचार" कमाई का साधन

दतिया जिला की ग्राम पंचायत बनी "भ्रष्टाचार" कमाई का साधन


मामला- जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दोहर का


 



*दतिया/ इंदरगढ़ 18 जून 20: दतिया जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार कुछ इस तरह कराए जा रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार की सारी हदों को ही पार किया जा रहा है फर्जी मास्टर बनाकर शासकीय राशि को फर्जी तरीके से सरपंच सचिव द्वारा हड़प्पा जा रहा है ऐसा ही एक मामला हमारे संज्ञान में आया जिसमें पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल की विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड को वर्तमान में कागजों/ मास्टर में दर्शाया जा रहा है कि सीसी रोड पर काम चालू है, लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं है सब कुछ फर्जी तरीके से किया जा रहा है


*लेकिन इस ओर शासन-प्रसाशन के आला अधिकारियों के कान मै जूं तक नहीं रेंग रही हमारे द्वारा दिनांक 17 जून 2020 को सेवड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत दोहर का दौरा किया और स्थानीय ग्राम वासियों से बात की तो हमने पाया कि जो सी सी रोड मुख्य सड़क से नवी के मकान तक बनी है वह कई महीने पहले डाली गई थी और आज करीब एक हप्ते से मस्टर पर बरा बर मजदूरों से काम करना बताया जा रहा है ऐसे ही मुख्य सड़क से धनीराम कुशवाहा पटैल के मकान तक मजदूर काम करते बताये गये और अमोल कुशवाहा के मकान से हीरालाल के मकान तक लेवर बताई गई लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है इस प्रकार का भ्रष्टाचार जनपद सेवड़ा की अधिकतर पंचायतों में किया जा रहा है जो हमारे द्वारा साक्ष्यों सहित जल्द से जल्द उजागर किया जाएगा इस भ्रष्टाचार के खेल में कई वरिष्ठ अधिकारियों के मिले होने के भी संभावना है इस फर्जीबाड़े में किस किस की मिलीभगत जिससे ये सबकुछ चल रहा है जिम्मेदार कौन है


इनका कहना है:-


                     यह मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच कराएंगे एवं दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी


 


       मुख्य कार्यपालन अधिकारी


                जनपद सेवड़ा