भितरवार ब्लॉक में नोडल अधिकारियों ने किया भ्रमण, फीवर क्लीनिकों के निरीक्षण उपरांत ली बैठक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता के निर्देश पर भितरवार ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ.एन.एस.रांणा व आई. पी. निवारिया ने भितरवार ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, चीनौर, ऑतरी का भ्रमण कर फीवर क्लीनिकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया उन्होंने तीनों अस्पतालों के प्रसूति वार्ड की व्यवस्थायें देखीं जो कि संतोष जनक पाई गयीं उन्होंने तीनों अस्पतालों में स्टाफ के साथ मीटिंग कर अनमोल एप में एन्ट्री तीन दिन में करने के निर्देश दिये ।