2 चिकित्सकों को अनुपस्थित रहने व 1 को कोविड-19 में लापरवाही बरतने पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने दिया नोटिस
ग्वालियर 26 जून 20/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि दिनांक 25.06.2020 को डॉ. एस.एस.भूषण उप संचालक, स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग ग्वालियर के द्वारा सिविल डिस्पेंसरी गोल पहाडिया का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान डॉ. रेनू चौहान चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ.देवेन्द्र चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिले,डॉ.भूषण उप संचालक ने केई बार फोन से सम्पर्क किया गया लेकिन डॉ.रेनु चौहान द्वारा उनका फोन नहीं उठाया गया साथ ही अस्पताल के खुलने व बंद होने साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बोर्ड नहीं मिले उक्त दोनों अधिकारियों को लापरवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।
साथ ही कोविड -19 में डॉ. रवि गुप्ता कोविड चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी ईएसआई अस्पताल में दोपहर 2 से रात 8 बजे तक लगाई गई थी लेकिन इनके समय पर न उपस्थिति होने पर इसे लापरवाही मानते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.गुप्ता द्वारा चेतावनी देते हुये कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मॉगा है ।
प्राय: यह देखने में आया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये सुबह से ही फील्ड में रवाना कर देते हैं तथा शाम को उनसे फील्ड विजिट का फीडबैक लेते हैं ।