स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर (CMHO) का रोना "कोरोना" प्राइवेट तंत्र पर मेहरबान, शासकीय अल्ट्रासाउंड न होने से गरीब गर्भवती महिलाएं परेशान

स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर (CMHO) का रोना "कोरोना" प्राइवेट तंत्र पर मेहरबान, शासकीय अल्ट्रासाउंड न होने से गरीब गर्भवती महिलाएं परेशान


 


                        शिव सिंह कुशवाह



ग्वालियर 29 मई 20 कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में हाहाकार मची हुई है वही कोरोना जैसी महामारी में मध्य प्रदेश ग्वालियर का स्वास्थ्य विभाग इस समय प्राइवेट तंत्र को दोनों हाथों से फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी काम केवल कागजों में पूर्ण होते दिख रहे हैं वास्तविक तौर पर कुछ नहीं ऐसा ही मामला हमारे संज्ञान में आया इस महामारी में प्रसूता/गर्भवती महिलाओं को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में कई प्रकार की जांच कराना अनिवार्य होता है जिसमें अल्ट्रासाउंड भी कराया जाता है इसी के चलते गर्भवती महिला नीलम कुशवाह पति रविकांत कुशवाह निवासी आनंद नगर जब गर्भावस्था की जांच कराने हेतु प्रसूति गृह लक्ष्मी गंज पहुंची तो वहां पर तैनात मेडम के द्वारा अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया जब नीलम के द्वारा आशा कार्यकर्ता से पूछा गया कि अल्ट्रासाउंड कहां होगा तो आशा कार्यकर्ता के द्वारा प्राइवेट कराने को कहा गया पर आर्थिक तंगी होने के कारण वह प्रसूति गृह बिरला नगर पहुंची वहां पर तैनात इंचार्ज डॉ सुप्रिया व डॉ नवीता आर्य के द्वारा कहा गया कि अल्ट्रासाउंड यहां पर अभी नहीं किए जा रहे हैं इसे सुनकर बहुत दुखी हुई प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कराने के लिए हमारे पास हजार रुपए नहीं हैं और शासकीय अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी हैं बिचारी थक हार कर अपने घर बैठ गई जब यह मामला हमारे संज्ञान में आया तो हमारे द्वारा पड़ताल की गई जिसमें गर्भवती महिला के द्वारा जो बताया गया था वह सत्य साबित हुआ जब हमारे द्वारा CMHO ग्वालियर से पूछा गया कि ग्वालियर शहर के अंदर कितनी शासकीय अल्ट्रासाउंड मशीन चालू है तो श्रीमान सीएमएचओ ने कहा कि हमारे पास तीन मशीनें हैं जो चालू हालत में हैं अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं अब यहां पर सवाल यह उठता है कि सीएमएचओ के अधीनस्थ डॉ,कर्मचारी अल्ट्रासाउंड मशीनें बंद होने की जानकारी छुपा रहे हैं या फिर अपनी मनमानी कर रहे हैं और यदि नहीं तो सीएमएचओ कार्यालय द्वारा कहीं ना कहीं प्राइवेट तंत्र अल्ट्रासाउंड को लाभ पहुंचाने का काम बखूबी किया जा रहा है इससे तो यही साबित होता है कि सीएमएचओ ग्वालियर की कथनी एवं करनी मे जमीन आसमान का अंतर है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गर्भवती महिलाओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात करते हैं मुख्यमंत्री की मेहनत को स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर चुना लगाने का काम कर रहा है