समाजसेवी भाजपा युवा नेता राजेंद्र शर्मा व टीम द्वारा,गरीब परिवारों को दाल,चावल,आटा व कैश वितरण
शिव सिंह कुशवाह
ग्वालियर 30 मई 20 कोरोना महामारी के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवारों पर रोजी रोटी का महा संकट आ गया ऐसी संकट की घड़ी में बहुत से समाज सेवी मैदान में आए एवं गरीबों की सेवा करने में निस्वार्थ भाव से लग गए उन्हीं में से एक हैं समाजसेवी भाजपा युवा नेता राजेंद्र शर्मा जिन्होंने देश में लॉकडाउन लगा है उसी समय से गरीबों की सेवा के लिए मैदान में आ गए और बगैर दिखावे के आज दिनांक तक लगे हुए हैं आज दिनांक को भी राजेंद्र भैया व उनकी टीम के सिपाही इम्तियाज खान द्वारा कई गरीब परिवारों को दाल, चावल, आटा एवं साथ में ₹50 और सबके लिए चप्पल वितरण की गई