मेहदवा गांव के कुए में गिरा गाय का बछड
भिण्ड:- भिण्ड जिले के रौंन तहसील के अंतर्गत आने वाले मेहदबा गांव में बने निर्जन कुएं में गाय का छोटा सा बछड़ा गिरा, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार उसको बचाने का ग्रामीणों ने किया प्रयास पर अंदर जाते समय उकसाहट होने से ग्रमीणों को लगा कि कुएं में विषैली गैस बन रही है जिस कारण ग्रामीण जन असमर्थ नजर आ रहे जिसको लेकर ग्रामीणों ने रौंन तहसीलदार नवीन भारद्वज को भी अवगत कराया जिसके चलते जल्द बछड़े की जान बचाई जा सके पर अब तक नही पहुंचा प्रशासनिक अमला ।
रिपोर्टर : संजय सिहं राजावत
चंबल आचरण रौन