प्रसूताओ को प्रसूति सहायता न मिलने की खबर प्रकाशित करने पर,थाना प्रभारी की पत्रकार को हिदायत


प्रसूताओ को प्रसूति सहायता न मिलने की खबर प्रकाशित करने पर,थाना प्रभारी की पत्रकार को हिदाय


बरहा एएनएम बबीता सिदंल का तानाशाही रवैया,प्रसूता महिलाएं परेशा


                      शिव सिंह कुशवाह
                        9399799677


 भिण्ड/लहार 09 मई 2020 मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं में से अहम योजना माने जाने वाली योजना "प्रसूति सहायता योजना" है जिसमें प्रसूता महिला को प्रथम एवं द्वितीय प्रसूति पर ₹16000 प्रसूति सहायता शासन द्वारा प्रदान की जाती है। जिससे प्रसूता के खान-पान एवं अन्य  जरूरतें पूर्ण हो जाति हैं। पर कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की वजह से यह योजना की हवा निकलती नजर आ रही है। कुछ निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा प्रसूता महिलाओं से सेवा शुल्क के रूप में 2000 से लेकर ₹3000 तक तक मांगे जाते हैं मिली जानकारी के अनुसार लहार अनुभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा में कुछ महिलाएं हमारे पास आई और कहा कि भैया हमारे पास सारे दस्तावेज होने के बावजूद भी हमें प्रसूति सहायता नहीं दी जा रही है क्योंकि हमारे पास सेवा शुल्क देने के लिए रुपए नहीं है। जिस पर हमारे द्वारा बरहा कि एएनएम बबीता सिदंल से फोन पर बात की गई तो एएनएम बबीता सिदंल  ने हमसे कहा कि आप हमें दस्तावेज उपलब्ध करवा दें हम प्रसूति सहायता दिलाने के लिए आगे कार्रवाई करते हैं। तो हमारे द्वारा दस्तावेज देने के लिए 2 दिन बाद एएनएम बबीता सिदंल को फोन लगाया गया तो किसी व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और हमसे कहा कि आप लहार आकर दस्तावेज दे जाएं जिस पर हम ने मना कर दिया क्योंकि लॉकडाउन होने के कारण महिलाएं लहार जाने में असमर्थ थी। दूसरे दिन पुनः फोन लगाया गया तो फोन उठा नहीं तो हमारे द्वारा दिनांक 5 मई 2020 को प्रकाशित की गई थी लेकिन दिनांक 6 मई 2020 शाम 8:00 बजे के लगभग थाना प्रभारी असवार का हमारे पास फोन आता है। हमें हिदायत दी जाती है कि आप एएनएम बबीता सिदंल को फोन नहीं लगाओगे। पूरे मामले में सोचने वाली बात यह है कि मामला स्वास्थ्य विभाग का और हमें हिदायत दी जाती है श्रीमान थाना प्रभारी असवार के द्वारा। हम तो यही कहेंगे कि श्रीमान थाना प्रभारी जी ने हमें हिदायत देने के लिए जो तत्परता दिखाई अगर ऐसी तत्परता प्रसूता महिलाओं को प्रसूति सहायता दिलाने में दिखाई होती तो प्रसूता बहनों को प्रसूति सहायता मिल गई होती और  श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को बहुत सारी दुआएं