पूर्व CMHO डॉ.एस.एस.जादौन ने अपने जन्मदिन पर 1000 मास्क वर्तमान CMHO ग्वालियर डॉ.एस.के.वर्मा को जनहित में किये दान

पूर्व सीएमएचओ डॉ.एस.एस.जादौन ने अपने जन्मदिन पर 1000 मास्क वर्तमान सीएमएचओ ग्वालियर डॉ.एस.के.वर्मा को जनहित में किये दान 



ग्वालियर के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.जादौन का दिनांक 25 मई 2020 को जन्मदिन था जिसे उन्होंने वर्तमान कोरोना बीमारी को देखते हुये नहीं मनाया , जो राशि वह अपने जन्मदिन पर खर्च करते हैं उसे उन्होंने जनहित के लिये खर्च किया और इस राशि से उन्होंने वर्तमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा को 10000/-रूपये की राशि के 1000 मास्क श्रीमती शैलजा से खरीदकर दिये जिसका चेक उन्होंने श्रीमती शैलजा को दिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. जादौन हमेशा से ही अपने जन्मदिन पर जरूरत मंदो के लिये कुछ न कुछ दान करते हैं इसी कडी में उन्होंने आज आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम जो फील्ड में जाकर कोरोना के अलावा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सम्पादित कर रही हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इस हेतु स्वास्थ्य विभाग को 1000 मास्क दान किये हैं इसके लिये मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ । इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. बिन्दु सिंघल , जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया ,डी.पी.एम श्री विनय पांडे उपस्थिति थे ।