*लहार प्रसूताओं को नहीं दी जा रही है प्रसूति सहायता,प्रसूताएं दर-दर भटकने को मजबूर
*शिव सिंह कुशवाह*
भिण्ड /लहार 6 मई 20 मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं में से अहम योजना माने जाने वाली प्रसूति सहायता योजना को कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की वजह से भिंड जिले में धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं मिली जानकारी के अनुसार लहार अनुभाग में पढ़ने वाली ग्राम पंचायत बरहा एवं अजनार मैं कई प्रसूताएं ऐसी हैं जिन्हें प्रसूति हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके हैं पर आज दिनांक तक प्रसूति सहायता नहीं दी गई जब हमारे द्वारा जानकारी जुटाई गई तो नाम ना छापने की शर्त पर कई प्रसूता ने तो यह भी कहा कि हमसे सेवा शुल्क 2000 रुपए मांगे जा रहे थे क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण हमारे द्वारा सेवा शुल्क नहीं दी गई जिसका यह नतीजा है कि हमें प्रसूति सहायता के अंतर्गत मिलने वाले ₹16000 से वंचित ही रख दिया गया जब हमारे द्वारा बीएमओ लहार को संबंधित मामले के संदर्भ में कई बार फोन लगाया गया तो श्रीमान बीएमओ महोदय लहार के द्वारा हमारा फोन नहीं उठाया गया तदोपरांत सीएमएचओ भिण्ड को पूरे मामले से अवगत कराया तो श्रीमान सीएमएचओ महोदय द्वारा कहा गया कि सभी प्रसूताओं को समय पर प्रसूति सहायता दी जा रही है और अगर कोई ऐसी प्रसूता है किसी कारण बस रह गई हैं तो उन्हें प्रसूति सहायता हम दिलाएंगे अब देखना यह है कि सीएमएचओ भिण्ड के द्वारा सभी वंचित प्रसूताओं को प्रसूति सहायता कितने समय में दिलाई जा सकती है .......संबंधित खबर अगले अंक में