लहार बिजली विभाग की उदासीनता के चलते एक-एक बूंद पानी को तरसती गाय


लहार बिजली विभाग की उदासीनता के चलते एक-एक बूंद पानी को तरसती गा


*मामला- ग्राम पंचायत बरहा का*


          *शिव सिंह कुशवाह*
           *9399799677*


भिण्ड/लहार 17 मई 20। रामराज्य से अपनी तुलना करने वाली भाजपा सरकार के राज्य में गाय एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही हैं। मामला भिंड जिले के लहार अनुभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा का है जहां पर जहां पर ट्रांसफॉर्मरा (डीपी) खराब हो जाने के कारण गायों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जिससे गाय मां एक-एक बूंद पानी के लिए तड़प रही है। जब हमारे द्वारा पानी के लिए तड़पती गौ मां को देखा तो हमारा हृदय बहुत व्याकुल हो गया और हम से रहा नहीं गया तो इस संबंध में लहार अनुभाग बिजली विभाग के अधिकारी महोदय(मो.94****6653) से बात की गई तो उन्होंने बिजली बिल न भरा होने की बात कही। सोचने वाली बात यह है कि राम राज्य से तुलना करने वाली भाजपा सरकार कोरोना जैसी महामारी के चलते 3 महीने का बिजली बिल माफ करने की बात कर रही है वहीं बिजली विभाग वाले भाजपा सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसी भीषण गर्मी में गाय व अन्य वन्य प्राणियो को पानी नहीं मिला तो क्या हाल होगा। कई वन प्राणी एवं गाय मां मौत की गोद में समा सकती हैं जिसका जिम्मेदार कौन होगा। श्रीमान कलेक्टर महोदय भिण्ड, पानी की समस्या से अवगत हो