इंदरगढ़ की तीन साल की भग्या ने कोरोना से जीती जंग
राजकुमार कुशवाह
दतिया/इंदरगढ़ 31 मई 20 इंदरगढ़ नगर निवासी प्रमित गुप्ता की पुत्री भग्या उम्र 3 वर्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी जिसके चलते भाग्य को आइसोलेशन मैं भर्ती किया गया एवं इंदरगढ़ नगर के उस एरिया को कंटेनमेंट किया गया था लेकिन भाग्य ने कोरोना पर विजय हासिल की, उचित इलाज मिलने से ग्यारहवें दिन रिपोर्ट नेगेटिव आई उसके बाद आज उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर इंदरगढ़ 108 द्वारा पहुंचाया गया RMO डॉ. दिनेश सिंह तोमर, डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर लक्ष्मण खेर, अभिषेक तिवारी, जीतेंद्र श्रीवास्तव ने ताली बजाकर एवं माला पहनाकर विदा किया एवं इंदरगढ़ के कंटेंमेंट जॉन में तैनात नगर रक्षा समिति के उप कैप्टन अनिल कुमार ने किया स्वागत