ग्राम बरहा मे नालियो की सफाई, समाजसेवी विनोद कुशवाह एवं उनकी टीम के द्वारा की गई


ग्राम बरहा की नालियो की सफाई समाजसेवी विनोद कुशवाह एवं उनकी टीम के द्वारा की ग


        शिव सिंह कुशवाह


 भिण्ड/लहार 14 मई 20। भिंड जिले के लहार अनुभाग में पढ़ने वाली ग्राम पंचायत बरहा में आज लहार क्षेत्र के युवा समाजसेवी श्री विनोद कुशवाह जी एवं उनकी टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा मै गंदे पानी की नालियां साफ की गई एवं ग्राम वासियों को समझाया गया कि गंदा पानी न रुकने दें। क्योंकि गंदे पानी में अधिकतर मच्छर पनपते हैं जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अपने ग्राम को साफ सुथरा रखेंगे तो मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। युवा समाजसेवी विनोद कुशवाह कि इस प्रकार की पहल को देखकर ग्रामवासी भी खुश नजर आए। ग्राम बरहा के वार्ड क्रमांक 19 में तो गंदे पानी का यह हाल था कि वहां से आमजन का निकलना दुश्वार हो रहा था एवं एंबुलेंस आदि निकलने में बहुत परेशानी हो रही थी। ग्राम पंचायत की सफाई अभियान में शामिल श्री विनोद कुशवाह एवं उनकी टीम श्री जबर सिंह कुशवाह, प्रमोद कुशवाह,रामानंद कुशवाह ,केसनारायण विश्वकर्मा,शिवकुमार कुशवाह व अन्य लोगों ने सफाई अभियान में सहयोग प्रदान किया