*लहार स्वास्थ्य विभाग, ₹2000 सेवा शुल्क दो और प्रसूति सहायता 16000 लो अन्यथा घर बैठो*
*बरहा ANM बबीता सिंदल की तानाशाही के चलते प्रसूताएं परेशान*
शिव सिंह कुशवाह
चंबल आचरण
भिण्ड/लहार 21 मई 20 प्रदेश मै भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना "प्रसूति सहायता योजना" है जिसके अंतर्गत प्रसूता महिलाओं को प्रसूति आवश्यकता हेतु ₹16000 सहायता के रूप में दिए जाते हैं लेकिन लहार के भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों की वजह से इस योजना को चूना लगाया जा रहा है प्रसूता महिलाओं को रुपए 16000 का लाभ दिलाने के लिए ₹2000 सेवा शुल्क के रूप में मांगे जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार लहार अनुभाग की ग्राम पंचायत बरहा में कई प्रसूताएं ऐसी हैं जिनके द्वारा ₹2000 सेवा शुल्क न दिए जाने के कारण ₹16000 से वंचित रख दिया गया बेचारी प्रसूताएं दर-दर भटकने को मजबूर हैं प्रसूताएं कई बार बरहा में पदस्थ एएनएम बबीता सिंदल के पास आरसीएच नंबर लेने के लिए एवं प्रसूति सहायता फार्म पर दस्तखत कराने के लिए गई तो बबीता सिंदल ने स्पष्ट मना कर दिया और दमंगाई दिखाते हुए प्रसूता से कहा गया कि आपको जो करना हो वह कर ले बेचारी प्रसूता थक हार कर घर बैठ गई
बीएमओ लहार ने किया कॉल ब्लॉक:-
प्रसूताओं को प्रसूति न दिए जाने की खबरें सूत्रों द्वारा हमें बहुत फैल से मिल रही थी तो हमारे द्वारा बीएमओ लहार हर्ष गुप्ता को फोन लगाकर जानकारी लेनी चाहिए उन्होंने गुमराह करते हुए कहा कि अभी हम बिजी हैं बाद में हम जानकारी देते हैं पर श्रीमान बीएमओ लहार हर्ष गुप्ता द्वारा जानकारी तो नहीं दी गई लेकिन हमारा मोबाइल नंबर ही ब्लॉक कर दिया किससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग लहार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितना सजग है हमें कहीं ना कहीं लहार बीएमओ हर्ष गुप्ता जी की भी कार्य प्रणाली संदिग्ध नजर आ रही है स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग भिंड के द्वारा यदि पूरे मामले की जांच कराई जाए तो सारा मामला उजागर हो जाएगा