सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया राशन पर खाद्य माफियाओं का ढांक
राजकुमार कुशवाह-इंदरगढ़
दतिया/इंदरगढ़ 19 अप्रेल 2020 मध्यप्रदेश के दतिया जिले में कोरोना महामारी के चलते बांटा जा रहा खाद्यान्न पर खाद्य माफियाओं द्वारा कब्जा कर शासकीय नियमों का पूर्ण रूप से उल्लंघन करके खाद्यान्न बांटा जा रहा है आज दिनांक 20 अप्रैल 20 को हाई न्यूज़ के संवाददाता ने निरक्षण किया तो पाया कि दतिया जिले के ग्राम बड़हरी में प्राथमिक विद्यालय के 55 छात्र छात्राओं को गेहूँ व चावल 3 किलो 30 ग्राम बांटना था जबकि यहाँ स्कूल की बजाय निजी घर पर समूह अध्यक्ष कल्याण जाटव पुत्र देवकीनंदन जाटव अपने दवंग मित्र ऊदल जाटव के मकान पर एक बच्चे को 2 किलो 600 ग्राम गेहूँ बांट रहा था और चावल रखा था पर बांट नहीं रहा था सबसे बड़ी बात देसी लकड़ी की तराजू व पत्थर के बांटों से तोल कर रहा था वहीं उपस्थित सरकार के नुमाइंदे शिक्षक उपेन्द्र सिंह तोमर व शिक्षक प्रह्लाद जाटव से इस सम्बंध में पूछताछ की क्या देसी तराजू और पत्थरों के बांटों से आपके सामने इस कोरोना महामारी के लॉक डाउन में गरीब परिवार के बच्चों को राशन दे रही है और आपके सामने खाध माफिया बच्चों के पेट पर लात मार रहा है और आप देख रहे हैं
ये कैसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो चुप्पी साधे हुए रहे वहीं दूसरी ओर एक ग्रामीण पप्पू जाटव जब शिकायत करने आया तो तुलाई करने वाला ऊदल जाटव ने उसको धक्का मुक्की कर धमकी देकर भगाया दवंगी से नहीं है साशन प्रसाशन का डर उपरोक्त मामले को हमारे द्वारा तहसीलदार महोदय को अवगत कराया गया तो तहसीलदार महोदय के द्वारा उचित कार्रवाई कर दंडित किए जाने का आश्वासन दिया गया अब हमें देखना यह है कि श्रीमान तहसीलदार महोदय उपरोक्त संस्था के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं