समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता घनश्याम घुडसेले द्वारा वार्ड 5 में किया गया सैनिटाइजर छिड़काव


समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता घनश्याम घुडसेले द्वारा वार्ड 5 में किया गया सैनिटाइजर छिड़का


            *शिव सिंह कुशवाह* 


 ग्वालियर 9 अप्रैल 20 कोरोनावायरस जैसी महामारी (बीमारी) से लड़ने में शासन/प्रशासन के अलावा हमारे देश/शहर मे कई ऐसे समाजसेवी है जो दिखावा ना करते हुए निस्वार्थ चुपचाप लगे हैं। तन मन धन से समाज सेवा करने में। उन्हीं में से एक है श्री घनश्याम घुडसेले जी। घुडसेले जी जब से देश मैं लॉक डाउन हुआ है तभी से लगे हैं समाज सेवा करने में भूखों को खाना खिलाना एवं गरीबों तक निशुल्क राशन पहुंचाना। इसी के चलते आज दिनांक 09/04/20 को श्री घनश्याम घुडसेले जी द्वारा ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 5 में सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया। क्योंकि विद्वान लोगो का कहना है कि संकट के समय जो व्यक्ति साथ दे वही सच्चा हितैषी है। यह कहावत इस संकट के समय सही होती हुई नजर आ रही है क्योंकि जो समाजसेवी लोग /संस्थाएं इस संकट के समय आम जनता गरीब लोगों के साथ खड़े हैं वही सच्चे हितैषी हैं एवं देशभक्त है 


हम इस प्रकार के सभी समाज सेवी एवं संस्थाओं का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जो इस संकट की घड़ी मैं निस्वार्थ जन सेवा में लगे हुए हैं