मिहोना पुलिस द्वारा अवैध कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्ता
संजय सिंह राजावत-रौन
भिंड/मिहोना 10 अप्रैल 20 भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक श्री नगेद्र सिंह की सख्त कार्रवाई के चलते आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन एबम एस.डी.ओ.पी लहार श्री दिनेश बेश के मार्गदर्शन में आज थाना मिहोना पुलिस ने आरोपी राहुल पुत्र चंद्रेश नायक 25 साल निवासी ग्राम अचलपुरा को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से अवैध एक 315 बोर का कट्टा एक जिंदा राउंड जप्त कर आरोपी पर धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया कार्यबाही में थाना प्रभारी मिहोना अमर सिंह सिकरवार उप निरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही