लहार जनपद की ग्राम पंचायतों में किए गए मास्क एवं सैनेटाइजर  वितरित


लहार जनपद की ग्राम पंचायतों में किए गए मास्क एवं सैनेटाइजर  वितरि


 


 भिण्ड/ लहार 3 अप्रैल 20। भिंड जिले की जनपद लहार मैं कोरोनावायरस को देखते हुए बहुत ही सतर्कता बरती जा रही है। जनपद लहार के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में बाहर से आए लोगों की सूची बनाकर क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही  प्रशासन, सरपंच/सचिव द्वारा आज मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए। हमारे द्वारा जनपद लहार की ग्राम पंचायत बरहा एवं काथा से संपर्क कर जानकारी ली गई तो ग्राम पंचायत बरहा के सचिव श्री अजीत सिंह राजावत ने बताया कि हमारी पंचायत बरहा में 107 लोग बाहर से आए हैं जिनकी हमारे द्वारा सूची बनाकर शख्त निगरानी (क्वॉरेंटाइन) में रखा जा रहा है। हर प्रकार की मदद की जा रही है। इसी के चलते आज मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया है। ग्राम पंचायत काथा के सरपंच श्री इंदल सिंह कुशवाह से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी ग्राम पंचायत बरहा की तरह ही सतर्कता एवं आम लोगों की मदद करना बताया। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जनपद पंचायत लहार के द्वारा जो सतर्कता सतर्कता एवं सावधानी बरती जा रही हैं बहुत ही तारीफे काबिल हैं। क्योंकि इस प्रकार के समय में शासन प्रशासन की छोटी सी गलती से बहुत नुकसान हो सकता है।