कोरोना के सम्बन्ध में जानकारी आमजन को मिले इस हेतु मीडिया बुलेटिन तैयार करते हैं ग्वालियर के ये अधिकारी 


कोरोना के सम्बन्ध में जानकारी आमजन को मिले इस हेतु मीडिया बुलेटिन तैयार करते हैं ग्वालियर के ये अधिकारी


  ग्वालियर  22 अप्रैल 20 से ग्वालियर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं तब से आमजन को ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस की  क्या स्थिति है  आमजन एवं मीडिया तक जानकारी पहुंचाने के लिये  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के कार्यालय में पदस्थ्य आई. पी. निवारिया जो जिला मीडिया अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं तथा स्मार्ट सिटी में पदस्थ्य श्री मनीष  मिश्रा जो कि पीआर कंसलटेन्ट के पद पर पदस्थ हैं ये दोनो अधिकारी प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से तैयारी करते हैं और 4 से 5 बजे तक मीडिया बुलेटिन तैयार कर मुख्य कायर्पालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर श्रीमती जयति सिंह मेडम को फायनल चेक कराते हैं उनकी स्वीकृति उपरांत जनसम्पर्क कार्यालय भेजते हैं जहॉ सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री मधु सोलापुरकर  के द्वारा प्रकाशित कराने हेतु सभी समाचार पत्रों को प्रेषित कराई जाती है ।