जनपद रौन की मेहदवा एवं दवरेहा जागीर मे किया गया सैनिटाइजर छिड़का
*रमाशंकर सिंह-लहार*
भिण्ड/रौन 13अप्रैल 20। जिला भिंड की रौन जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मेहदवा की उप सरपंच श्रीमती ममता देवी के आग्रह पर सचिव विनय भारद्वाज एवं रोजगार सहायक सुनील श्रीवास्तव की देखरेख में सेनिटाइजर का झिड़काव किया गया। इससे पहले मास्क एवं सैनिटाइजर ग्राम पंचायत वासियों को उपलब्ध करवाए गए थे। पंचायत मेहदवा की उप सरपंच श्रीमती ममता देवी ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में जो लोग बाहर से आए हुए हैं उन्हें सख्त निगरानी में रखते हुए क्वॉरेंटाइन किया गया है श्रीमती ममता देवी ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में गरीब मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उनकी हर जरूरतों को पूर्ण किया जा रहा है पंचायत के द्वारा जिससे कि पंचायत में कोई भूखा ना रहे हमारे द्वारा जब कुछ ग्राम वासियों से बातचीत की गई तो उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस संकट की घड़ी में सरपंच द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई वह तो भला हो उपसरपंच महोदया श्रीमती ममता देवी जी का जो कि इस संकट की घड़ी में ग्राम पंचायत वासियों के हर सुख दुख का ख्याल रखे हुए हैं
इसी प्रकार जब ग्राम पंचायत दवरेहा जागीर के सरपंच श्री महिपाल सिंह जी से बात की गई तो उन्होंने भी ग्राम पंचायत मेहदवा की तरह ग्राम पंचायत दवरेहा जागीर में कोरोना वायरस के चलते सतर्कता बरती जा रही है