जनपद गोहद मुख्य कार्यपालन अधिकारी नहीं दे रहे हैं ग्राम पंचायतों की ओर ध्या
मामला- ग्राम पंचायत खेरिया जूल्लू मैं नहीं किए गय मास्क/सैनिटाइज एवं साबुन वितरण
*शिव कुशवाह*
भिंड/गोहद 19 अप्रैल 20| कोरोना महामारी के चलते जिला भिंड में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बहुत सतर्कता बरती जा रही है पर कुछ अधिकारियों की उदासीनता के चलते जनपद गोहद के अंतर्गत अधिकतर पंचायतें ऐसी हैं जहां पर आज दिनांक तक मास्क सैनिटाइज एवं साबुन का वितरण नहीं किया गया है और ना ही बाहर से आए लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया ऐसा ही मामला जनपद गोहद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जल्लू खेरिया का संज्ञान में आया है जहां पर आज दिनांक तक ना ही मास्क वितरण किए गए और ना ही बाहर से आए लोगों की लिस्ट बनाकर क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया जबकि कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत के समाजसेवी श्री दिलीप सिंह कुशवाह के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवल किशोर पाठक जी को कई बार अवगत करा दिया गया पर श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय गोहद के द्वारा आज दिनांक तक जल्लू खेरिया की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है उल्टा आम गरीबों को डराया धमकाया जा रहा है कहा जा रहा है जितनी व्यवस्था हो रही है उतनी कर रहे हैं पर सोचने वाली बात यह है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहद की इस प्रकार की उदासीनता कहीं वरिष्ठ अधिकारियों की मेहनत पर पानी ना फिर दे