ग्राम पंचायत काथा के सरपंच इंदल सिंह कुशवाह के द्वारा किया गया सैनिटाइजर छिड़काव


ग्राम पंचायत काथा के सरपंच इंदल सिंह सिंह कुशवाह के द्वारा किया गया सैनिटाइजर छिड़का


         *शिव सिंह कुशवाह*


 भिण्ड/लहार 11 अप्रैल 20। जिला भिंड की लहार जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काथा के सरपंच श्री इंदर सिंह कुशवाह द्वारा दिनांक 11/04/20 को सैनिटाइजर छिड़काव किया गया, इससे पहले मास्क एवं सैनिटाइजर ग्राम पंचायत वासियों को उपलब्ध करवाए गए थे। श्री कुशवाह द्वारा ग्राम पंचायत वासियों को शासन द्वारा दिए गए आदेश का पालन कराया जा रहा है एवं शासन द्वारा आम गरीबों को जो सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं वह पूर्ण रूप से गरीबों तक पहुंचाई जा रहा है। सरपंच कुशवाह द्वारा ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे गरीब मजदूर हैं जो रोज कमाकर लाते थे तब उनके घर का चूल्हा जलता था ऐसे मजदूरों को सरपंच कुशवाह द्वारा निशुल्क राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है