ग्राम पंचायत बरहा में कोरोना के चलते  पुनः किया गया निरीक्षण एवं चेकअप 


ग्राम पंचायत बरहा में कोरोना के चलते  पुनः किया गया निरीक्षण एवं चेकअप


          *शिव सिंह कुशवाह*


 भिण्ड/लहार 22 अप्रैल 20 भिण्ड जिले में कोरोना महामारी के विषय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत ही सतर्कता बरती जा रही है ऐसी ही सतर्कता भिंड जिले की जनपद लहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा मै देखने को मिली जहां पर सरपंच सचिव के अलावा स्वास्थ्य टीम सख्त निगरानी बनाए हुए हैं आज दिनांक को स्वस्थ विभाग की टीम डॉ. बीआर मौर्य, कंपाउंडर शंकर दयाल त्रिपाठी,NPS गेंदालाल पाल ANM बबीता सिदंल, MPW  प्रेम नारायण पाल आदि के द्वारा पुनः ग्राम पंचायत का भ्रमण कर बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी एकत्रित की गई एवं टीम द्वारा चेकअप किया गया इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है की बाहर से आए हुए लोगों में से कोई भी व्यक्ति छूट ना जाए क्योंकि कोरोनरी महामारी मै जरासी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है