ग्राम पंचायत बरहा मे सरपंच/सचिव द्वारा कराया गया सैनिटाइजर छिड़का
*शिव सिंह कुशवाह*
भिण्ड/लहार 12अप्रैल 20। जिला भिंड की लहार जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा के सरपंच एवं सचिव अजीत सिंह राजावत व सहायक सचिव सतीश कुशवाह द्वारा आज दिनांक 12/04/20 को घर घर जाकर सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया, इससे पहले मास्क एवं सैनिटाइजर ग्राम पंचायत वासियों को उपलब्ध करवाए गए थे। पंचायत सचिव श्री अजीत सिंह राजावत द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत वासियों को शासन द्वारा दिए गए आदेश का पालन कराया जा रहा है एवं शासन द्वारा आम गरीबों को जो सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं वह पूर्ण रूप से गरीबों तक पहुंचाई जा रही है। सरपंच/सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे गरीब मजदूर हैं जो रोज कमाकर लाते थे तब उनके घर का चूल्हा जलता था ऐसे मजदूरों को सरपंच/सचिव द्वारा निशुल्क राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है