ग्राम पंचायत अजनार में किया गया सैनिटाइजर
भिण्ड /लहार 15 अप्रैल 20 जिला भिंड की जनपद रौन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजनार में आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया
ग्राम पंचायत अजनार की
सरपंच श्रीमती माया देवी के आग्रह पर सचिव श्री अरविंद सिंह गुर्जर एवं श्री महिपाल सिंह बघेल सहायक सचिव की देखरेख में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया इससे पहले मास्क भी वितरण किया गया था ग्राम पंचायत वासियों को उपलब्ध कराए गए थे पंचायत अजनार कि सरपंच श्रीमती माया देवी ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में जो लोग बाहर से आए हुए हैं उन्हें सख्त निगरानी में रखते हुए और क्वॉरेंटाइन किया गया है श्रीमती माया देवी ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में गरीब मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उनकी हर जरूरतों को पूर्ण किया जा रहा है पंचायत के द्वारा जिससे कि पंचायत में कोई भूखा ना रहे हमारे द्वारा जब कुछ
ग्राम वासियों से बातचीत की गई तो उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस संकट की घड़ी में द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई वह तो भला हो उपसरपंच श्री हरनारायण कुशवाहा जी का जो की इस संकट की घड़ी में ग्राम पंचायत अजनार वासियों के हर सुख-दुख का ख्याल रखते हुए है
पत्रकार
रमाशंकर सिंह कुशवाह-लहार
चंबल आचरण न्यूज़