गरीबों का निवाला खाद्य माफियाओं की थाली मे
मामला- प्राथ कृषि साख सह समिति मर्या खड़ौआ जिला दतिया के द्वारा की जा रही धोखाधड़ी का
*राजकुमार कुशवाह- इंदरगढ़*
दतिया/इंदरगढ़ 13 अप्रैल 20 भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के चलते निःशक्त असहाय गरीबों को एक ओर सरकार निशुल्क गेंहू चावल 20 राशन दे रही है वहीं सरकार के नुमाइंदे 20 किलो की बजाय 3 किलो राशन वितरण कर रहे थे और 3 महीने का राशन इकट्ठा देना था तो 2 महीने का राशन वितरण किया गया और काला बाजारी भी कर रहे हैं ऐसा ही मामला सामने आया आज दिनाँक 13 अप्रेल 2020 समय सुबह 10 बजे किसी ग्रामीण द्वारा तहसीलदार इंदरगढ़ दीपक यादव को फोन पर सूचना दी कि ग्राम खड़ौआ में प्राथ कृषि साख सह समिति मर्या खड़ौआ जिला दतिया मध्यप्रदेश समिति प्रबंधक मनोज तिवारी संस्था पर ताला लगाकर नदारद मिला इस कार्यवाही में सेवड़ा एस डी एम राकेश परमार व इंदरगढ़ तहसीलदार दीपक यादव और आर आई राकेश गौतम ने की छापा मारा कार्यवाही की इसमे मुख्य संस्था पर ताला लगा पाया वहीं दूसरी ओर कृपाशंकर शर्मा के मकान में चल रही थी संस्था का काम करते हुए संस्था के चपरासी का लड़का प्रशांत शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा उम्र 18 वर्ष करीब 52 राशन कार्ड एक रजिस्टर में दर्ज करते हुए मिला और वहीं एक बोरी 40 किलो गेंहू जो कि काला बाजारी कर दिया था उस व्यक्ति को पकड़ा और एक सेल्समैन संजय शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा जोकि अधिकारियों को देखकर भाग रहा था उसे भी पकड़ा
जिन लोगों के पास गरीबी रेखा के राशन कार्ड नहीं है उनके लिए सरकार की ओर से 16 किलो गेहूँ और चार किलो चावल दिया जाना चाहिए उन्हें तीन किलो ही दिया जा रहा है खड़ौआ संस्था पर गरीब के पेट पर लात मारी जा रही है