चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ग्वालियर ने जिला चिकित्सालय का किया भ्रमण, भर्ती मिली 42 प्रसूता महिलायें, 8 महिलाओं का हुआ सीजिरीयन आॅपरेशन ।


 


  


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ग्वालियर ने जिला चिकित्सालय का किया भ्रमण, भर्ती मिली 42 प्रसूता महिलायें, 8 महिलाओं का हुआ सीजिरीयन आॅपरेशन 


ग्वालियर 18 अप्रैल 20 कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला ग्वालियर डाॅ. एस.के. वर्मा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय मुरार एवं प्रसूतिगृह मुरार का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि जिला चिकित्सालय मुरार के प्रसूतिगृह में 42 महिलायें एैसी भर्ती मिली जिनके प्रसव हो चुके थे। उन्होंने पाया कि 11 गर्भवती महिलायें जिनके प्रसव होना था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पाया कि शुक्रवार को 08 महिलाओं का चिकित्सकों ने सीजिरीयन आॅपरेशन से प्रसव कराया, वही शनिवार को जिला चिकित्सालय प्रसूतिगृह में दोपहर तक 01 महिला का प्रसव कराया। उन्होंने पाया कि किसी भी प्रसूति महिला एवं मरीज़ को प्रसूतिगृह से वापस नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने जिला चिकित्सालय मुरार में अपने भ्रमण के दौरान पाया कि वहाॅ पर मेड़िसीन, आॅर्थोपेड़िक, सर्जरी वार्ड में लगभग 68 मरीज़ भर्ती हैं, वहाॅ भी उन्होंने व्यवस्थायें दुरूस्त पाई, तथा उच्च स्तर की सेवायें प्रदान करने हेतु चिकित्सकों को निर्देश दिये।