रियल डायग्नोस्टिक सेन्टर एसआरएल रैनवेक्सी लैब का निरीक्षण ,नोटिस जारी


रियल डायग्नोस्टिक सेन्टर एसआरएल रैनवेक्सी लैब का निरीक्षण ,नोटिस जारी :


ग्वालियर 7 मार्च आज दिनांक 7.3.20 को शिकायत कर्ता श्री धीरज पाराशर  की शिकायत पर रियल डायग्नोस्टिक सेंटर एसआरएल रैनवेक्सी लैब का निरीक्षण किया गया शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी उनका ब्लड लेते समय टेकनीशियन शिवम श्रीवास्तव के द्वारा होल्डर न मिलने पर कचरे के डिब्बे मैं से होल्डर निकाल कर सैंपल लेने की कोशिश की गई जिसका शिकायतकर्ता द्वारा विरोध किया गया। निरीक्षण दल को शिकायत प्रथम दृष्ट्या सही पाई गई है एवम अन्य कमियॉ पाई गई। जिसकी जांच की जा रही है साथ ही निरीक्षण दल को लैब में पैथोलाेजिस्ट नहीं मिले,पैथोलोजी पर पंजीयन चस्पा नहीं था, भारत राठौर, कमलेश सिरौलिया, शिवम श्रीवास्तव  आदि केई कर्मचारी  ऐसे मिले जिनका विभाग में नाम नहीं है न परिवर्तन की सूचना है वायो मेडीकल बेस्ट का निस्पादन गाईडलाईन के हिसाब से नहीं था साथ ही अन्य कमियॉ पाई गईं, निरीक्षण दल द्वारा शिकायतकर्ता श्री धीरज पाराशर के मौके पर वयान लिए ।जो कमियॉ पाई गयीं उसके सम्बध में संचालक को  पंजीयन निरस्त करने का एक कैलेंडर मास का नोटिस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ एस. के. वर्मा के  द्वारा जारी किया गया , निरीक्षण दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. वर्मा, डॉ. बिन्दु सिंघल, डॉ. मनोज कोरव, डॉ. एस. के. गांगिल, अखलेश जैन व पंकज कपूर शामिल थे ।