मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने 108 एम्बुलेंस में देखीं व्यवस्था, दिये निर्देश
ग्वालियर 19 मार्च गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ एस. के. वर्मा ने 108 के नोडल अधिकारी आई. पी. निवारिया के साथ कोराना वायरस के संक्रमण से आमजन को बचाने हेतु बारादरी लुकेशन कि 108 एम्बुलेंस एम. पी.02 ए.व्ही. 6370 का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान उन्होंने एम्बुलेंस में सेनीटाइजर, मास्क, गिलब्स , फिनाइल और दवाओं को चेक किया जिस पर वह सन्तुष्ट नजर आये, उन्होंने स्टाफ से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा तथा आमजन को तत्काल 108 की सेवा मिले इसके निर्देश उन्होंने जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड ग्वालियर के जिला कोआर्डिनेटर श्री गोपाल नेगी को दिये, इस पर श्री नेगी ने कहा कि ग्वालियर में किसी तरह की कोई समस्या आमजन को नहीं आने दी जायेगी ।