कोरोना वायरस को देखते हुये नोडल अधिकारी ने 108 एम्बुलेंस को चेक किया
ग्वालियर 18 मार्च बुधवार को 108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैसले से रोकने के लिये जिला चिकित्सालय लुकेशन की 108 एम्बुलेंस एम.पी.02 ए. व्ही. 7086 को चेक किया उन्होंने देखा कि एम्बुलेंस में सेनीटाइजर, गिलब्स, मास्क तथा दवाओं एवं एम्बुलेंस में साफ-सफाई में आने वाली सामग्री वाहन में है कि नहीं, व्यवस्थाओ को देखकर सन्तोष जाहिर किया । उन्होंने 108 एम्बुलेंस के स्टाफ से कहा कि आमजन को कोराेना वायरस के संक्रमण एवं अन्य किसी भी स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं से बचाने के लिये हर सम्भव मदद तथा समय पर एम्बुलेंस मरीज तक पहुंचे इसका विशेष ध्यान देने को कहा तथा उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में हमेशा दवायें उपलब्ध रहें।
नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया ने कहा कि मेरा प्रयास है कि कोराना वायरस के चलते ग्वालियर में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे आमजन की सेवा के लिये पूरी तरह तैयार रहें मैं इसकी प्रतिदिन समीक्षा करूंगा, 108 एम्बुलेंस पूरी तरह से आमजन की सेवा के लिये तैयार रहेंगी ।