कलेक्टर ने कोराना वायरस की रोकथाम हेतु तैयारियों का लिया जायेजा 


कलेक्टर ने कोराना वायरस की रोकथाम हेतु तैयारियों का लिया जायेजा 



  ग्वालियर 16 मार्च 20 सोमबार को कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह ने ग्वालियर में कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया । कलेक्टर आज मुरैना रोड पर बने रेडीमेड गारमेंट का निरीक्षण मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के साथ किया जहॉ उन्होंने कोरनटाईन बनाने की स्वीकृति प्रदान की उसके बाद वे  एमपीसीटी कॉलेज  उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त एस.पी. श्री नवनीत भसीन  के साथ पहुंचे जहॉ कलेक्टर ने निरीक्षण कर कोरेनटाईन के लिये 200 वेड बनाने की स्वीकृति दी गई । साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा ने टी. एल. बैठक के पूर्व सभी अधिकारियों का डॉ.आर.के.गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ने सेनीटाइजर से हाथ सफाई तथा नाेन टच थर्मामीटर से शरीर का तापमान जॉचा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. वर्मा ने बताया कि जिले में 12 जगह कोरनटाईन वार्ड बनाये गये हैं 
तथा 4 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं जिनमें बिरला अस्पताल, जिला चिकित्सालय मुरार, मेंडीकल कॉलेज ग्वालियर, एम.एच. अस्पताल मुरार शामिल है ।