ग्वालियर से सटे ग्राम बिजोली के थाना प्रभारी की सानदार पहल  


स्लग - थाना विजौली कप्तान की सानदार पहल  
एन्कर - ग्वालियर से सटे ग्राम बिजोली के थाना प्रभारी की सानदार पहल  देखने को मिल है आपको बता दे की होली का पर्व नजदीक होने के कारण विजौली थाना प्रभारी ने समस्त ग्रामीणो को थाने मै बुलाकर होली की शुभकामाये दी और साथ ही ग्रामिणो का सम्मान कर उन्हे हिदायत दी की होली का पर्व नजदीग है और इस होली मिलन  समाहरोह शान्ती पूर्वक ठंग से मनाने की अपील की विजोली थाना प्रभारी के इस संदेश से समस्त ग्रामिणो ने उनकी बात मानी और होली पर्व को शांती से मनाने की बात कही वही आपको बता दे की थाना प्रभारी बीर  सिंह ठाकुर आज तक जिस भी थाने मै पदस्त रहे है बहां हर त्योहार के पहले ही अपने छेत्रबासियो को बुलाकर उनकी परेसानियो का जायजा लेके न्याय करते है और साथ ही उन्हे हर त्योहार को शान्त प्रिय ढंग  से मनाने की अपील करते है यही कारण है की शहर की जनता टीआई बीर सिंह ठाकुर को ग्वालियर का नंबर बन टीआई नाम से पुकारते है बीर सिंह जी  की इस पहल से ग्वालियर पुलिस कप्तान नबनीत बसीन जी ने उन्हे घन्यबाद कहा और तो और थाना प्रभारी बीर  सिंह जी के इस कार्य से जनता के बीच पुलिस विभाग का पद और भी बढ गया है लोग पुलिस पर पूर्ण रूप से भरोसा करने लगे है और इसकी मुख्य बजह ग्वालियर पुलिस कप्तान नबनीत भसीन की मेहनत से है