भोपाल से आये उप संचालक ने ग्वालियर में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तैयारियों का लिया जायेजा ,अधिकारियों की ली बैठ


भोपाल से आये उप संचालक ने ग्वालियर में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तैयारियों का लिया जायेजा ,अधिकारियों की ली बै



 ग्वालियर 23 मार्च ग्वालियर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपचार की ग्वालियर में क्या तैयारियों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई जिसकी तैयारियों को देखने के लिये भोपाल से उप संचालक डॉ.बीरेन्द्र कुमार ने देखी, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना व जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओ को देखा, उसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय मुरार में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जिले के सभी अधिकारियों के अलावा सभी बीएमओ से चर्चा की,  उन्होने निर्देश दिये कि ग्वालियर में कोरोना वायरस के लक्षणों वाले मरीजों की जॉच करायें तथा अगर उनकी हिस्ट्री  विदेश से आने या किसी कोरोना वायरस से  संकृमित व्यक्ति के साथ रहने की है तो उन पर विशेष नजर रखी जावे, उन्होने जिले में बनाये गये क्वारेंटाइन वार्ड व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया, बैठक में  क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. ए. के. दीक्षित ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा,सिविल सर्जन डॉ.डी.के.शर्मा ,उप संचालक डॉ.भू्षण सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे ।