108 एम्बुलेंस होली पर अप्रिय स्थित से निपटने चौराहों पर रहेंगी तैनात
ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विगत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. एस. के. वर्मा को निर्देशित किया था कि होली के पावन पर्व पर आमजन को किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या न हो इस हेतु जिले में संचालित 108 एम्बुलेंसों को चौराहों पर तैनात किया जाये जिसके पालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड ग्वालियर के सी. एल. श्री गोपाल नेगी को पत्र लिखकर 108 एम्बुलेंसों को मुख्य चौराहों पर सम्पूर्ण तैयारी के साथ तैयार रहने के निर्देश दिये ।
108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया ने 8 शहर के मुख्य चौराहों के नाम बताये जहॉ किसी भी स्थिति से निपटने के लिये 108 एम्बुलेंस तैयार रहेंगी ये चौराहे हैं 1-हजीरा चौराहे 2-पुलिस थाना गिरवई 3-जिला चिकित्सालय मुरार 4-गोले का मंदिर थाना 5-पुरानी छावनी था 6-वाडा स्टेट बैंक के पास 7-जेल रोड चौराहा 8-ठाठीपुर चौराहा । आई. पी. निवारिया जिला नोडल अधिकारी 108 ने यह भी बताया कि हमारी 7 एम्बुलेंस ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने के लिये तैयार रहेंगी ।
जिगित्सा हेल्थ केयर ग्वालियर के सी.एल. श्री गोपाल नेगी ने बताया कि 108 एम्बुलेंस पूरी तैयारी के साथ होली पर्व पर आमजन की सेवा के लिये तैयार हैं ।