उमरी थाने के नयागांव टेहनगुर पर बच्ची की ट्रैक्टर की टक्कर से हुई मौत
भिन्ड/उमरी 2फरवरी20।नयागांव टेहनगुर रोड पर 8 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर से टक्कर से हुई मौत बताया जा रहा है बच्ची के मां-बाप के के ईटभट्टा वालों के यहां काम करते थे ग्राम वासियों ने लगाया जाम उमरी थाने की पुलिस मौके पर जानकारी लगी है उमरी थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है