सहकारिता विभाग ग्वालियर बना दलाली का अड्डा


सहकारिता विभाग ग्वालियर बना दलाली का अड्ड


 *शिव सिंह कुशवाह* 


ग्वालियर 1 फरवरी 20। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में सारे विभागों में सुस्ती देखने को मिल रही है। ऐसा ही मामला ग्वालियर के सहकारिता विभाग कार्यालय का सामने आया है। जहां पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने पर्सनल कामों से ही फुर्सत नहीं है


विभागीय काम करने के लिए उनके पास समय ही नहीं है। क्योंकि कार्यालय में महीनों से लंबित शिकायतों पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक श्री अमर सिंह कुशवाह द्वारा 1 माह पूर्व एक साख सहकारी संस्था की शिकायत की गई थी तो श्री अमर सिंह कुशवाह द्वारा एक माह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई होती ना दिखी तो उन्होंने सहकारिता कार्यालय ग्वालियर के अधिकारियों से संपर्क किया।


अधिकारियों को यही पता नहीं था कि आखिर आवेदन है कहां। वह तो भगवान का शुक्र है कि प्राप्ति श्री अमर सिंह कुशवाह के पास सुरक्षित थी। जब श्री अमर सिंह कुशवाह जी ने वह प्राप्ति अधिकारियों के समक्ष रखी तो अधिकारियों के चेहरे उतर गए और श्री कुशवाह जी से कहा कि आप शांत रहिए क्यों आप शिकवा शिकायत के चक्कर में पड़े हो।


फिर क्या था इसका क्या मतलब निकाला जाए कि किसी अधिकारी द्वारा यह शब्द कहा जाए कि आप शांत रहिए आप क्यों शिकवा शिकायत के चक्कर में पड़े हो। ग्वालियर का पूरा सहकारिता विभाग ही इसी काम में लगा हुआ है कि कैसे शिकायतों को नस्ती वध किया जाए