मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के निर्देश पर तीन अस्पतालों के हुये निरीक्षण, चार जगह ली बैठक


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के निर्देश पर तीन अस्पतालों के हुये निरीक्षण, चार जगह ली बैठ ।



ग्वालियर 24 फरवरी 20। आज दिनांक 24.02.2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.एस.के.वर्मा के निर्देश पर भितरवार ब्लॉक के नोडल अधिकारी आई. पी. निवारिया ने भितरवार ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑतरी, चीनौर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण किया।
 भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व चीनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्था ठीक मिलीं उन्होंने कहा की ऑतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओ को सुधारना बाकी है उन्होंने बताया कि ऑतरी में सुधार की  गुंनजाईश  ज्यादा है व्यवस्थाओ में सुधार के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे ,साथ ही उन्होंने ऑतरी चीनौर तथा भितरवार में कर्मचारियों की बैठक ली जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों का काम कम था उन्हें अपना काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिये उनके साथ मलेरिया इंस्पेक्टर श्री पान सिंह थे जिन्होंने मलेरिया की समीक्षा व जानकारी दी ।
इधर डॉ.एन.एस. राना डीपीएम तथा डीआईओ डॉ. आर.के.गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हेतु निर्देश दिये साथ ही हर शनिवार को इसका रिव्यू करने को कहा ।