मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा ने किया निरीक्षण


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा ने किया निरीक्षण 



  ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा ने जिला क्षय केन्द्र ग्वालियर पहुँच कर अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने साफ-सफाई पर जोर देते हुये सफाई कर्मचारी से कहा कि आप प्रतिदिन नियमित सफाई करें अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ मुझे कार्यवाही करनी पढेगी साथ ही उन्होंने लिपिक वर्गीय कर्मचारियों से कहा कि हर अल्मारी में फायलें व्यवस्थित रखी जीवें , उन्होंने जिला क्षय अधिकारी डॉ सीमा जयसवाल से कहा कि हर अलमारी पर फाइलों के नाम तथा वर्ष लिखा हो उन्होंने ने दवाओं  का रिकार्ड व दवाआें को व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिये ।
(ऑल ऑरल लान्गर रेजिमिन का किया शुभारंभ )
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.एस. के.वर्मा ने जिला क्षय केन्द्र में गम्भीर टी. बी. के मरीजों के लिये आल ऑरल लान्गर रेजिमिन का एक मरीज को दवा खिलाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ सीमा जयसवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर. के. गुप्ता एपीएम  विनय पांडे, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थिति थे ।
     उसके बाद वे वार्ड नम्बर 12 में मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण कार्य देखने के लिए गये जहॉ उन्होंने सभी बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश एएनएम को दिये ।