लहार पुलिस ने पोस्को ऐक्ट के मामले मे फ़रार चल रहा 3000₹ का फरार इनामी आरोपी पकड़
पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की
भिण्ड :- पुलिस अधीक्षक भिंड नागेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन व एस.डी.ओ.पी दिनेश सिंह वैस के निर्देशन में पास्को ऐक्ट के मामले में फ़रार चल रहे आरोपी मम्मी उर्फ़ मोहन सिंह पटेल को मुखविर की सूचना पर रावतपुरा सानी रोड से 315 बोर की सिंगल शॉट राइफ़ल व 02 ज़िंदा राउंड के साथ दबोच लिया गया।मम्मी उर्फ़ मोहन सिंह पटेल थाना लहार से फ़रार था। आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड द्वारा 3000 ₹ का नगद पुरस्कार की घोषणा की गई थी।आरोपी पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज है आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका क्राइम ब्रांच से महिला सिंघम आरक्षक अर्चना कंषाना,प्रदीप यादव एवं लहार
थाना प्रभारी दिलीप यादव,उपनिरीक्षक आदिल खान,आर.अरविंद भदौरिया , आर.सनी यादव,आर.अनिल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।