कोऑपरेटिव सोसायटी पर कार्रवाई हेतु सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह को दिया आवेदन 


कोऑपरेटिव सोसायटी पर कार्रवाई हेतु सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह को दिया आवेदन


 मामला- उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी का


 *शिव सिंह कुशवाह* 


ग्वालियर 2 फरवरी 20 ग्वालियर में संचालित चिटफंड सुसायटी उत्कल मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के संचालकों द्वारा आम लोगों को झूठा लालच दिखाकर अरबों रुपए जमा कराय।और जब वापस करने का समय आया तो चिटफंड सुसायटी संचालित करने वाले मिथिलेश शर्मा पुत्र जमुना प्रसाद शर्मा निवासी 194 न्यू कॉलोनी बिरला नगर ग्वालियर एवं उसके साथियों द्वारा लोगों को चूना लगाने का काम किया गया।
 जिस पर परेशान निवेशकों द्वारा दिनांक 15/11/19 को थाना हजीरा जिला ग्वालियर के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत कर गुहार लगाई। जिस पर थाना प्रभारी महोदय ने अपनी पूरी जांच-पड़ताल कर चिटफंड सुसायटी एवं सुसायटी के समस्त संचालकों एवं पदाधिकारियों पर के विरुद्ध आवश्यक दस्तावेजों के साथ खिलाफ भ.द.सं. की धारा 420,467,468,471,34,5,6 का प्रकरण दर्ज/पंजीबद्ध किया गया गया था 
जिन जिन लोगो के विरुद्ध प्रकरण दर्जकिया गया था। मिथिलेश शर्मा पुत्र जमुनाप्रसाद निवासी बिरलानगर ग्वालियर,विनय सिंह पुत्र मारकटे सिंह निवासी कोलकाता,मनोरंजन राय पुत्र कलाचंद राय निवासी कोलकाता,हरि सिंह पुत्र फैलन सिंह निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, प्रियंका सिंह पुत्री दिवाकर सिंह निवासी नालंदा बिहार,कमल सिकरबार पुत्र आदिराम सिंह निवासी कंपू लश्कर ग्वालियर, नलिनी शर्मा पुत्री मिथिलेश शर्मा निवासी बिरला नगर ग्वालियर, संजय गुर्जर निवासी ग्वालियर, आदि के खिलाफ भ.द.सं. की धारा 420,467,468,471,34,5,6 का मामला दर्ज करवाया गया था। पर दो माय व्यतीत हो जाने पर भी अपराधी आजाद घूम रहे हैं पुलिस के द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। जबकि सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि समस्त संचालक ग्वालियर शहर में ही है आराम फरमा रहे हैं।


 पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली से दुखी होकर निवेशकों द्वारा सहकारिता संसदीय कार्य और सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद के यहां पर गुहार लगाई सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सभी निवेशकों की बात सुनते हुए आश्वस्त किया है। कि आपके साथ जल्द से जल्द न्याय कराया जाएगा एवं आप लोगों की जमा राशि जल्द से जल्द आप लोगों को दिलाई जाएगी एवं अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी