कलेक्टर ने भितरवार के साथ डबरा का नोडल अधिकारी बनाया आई.पी.निवारिया को
ग्वालियर 27 जनवरी 20 डबरा में 27.02.2020 को माननीय श्रीमती ईमरती देवी जी मंत्री (म.प्र.शासन ) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भितरवार ब्लॉक में अस्पतालों में बेहतर सुधार कराने पर श्री आई.पी. निवारिया जिला मीडिया अधिकारी को भितरवार ब्लॉक के साथ डबरा अस्पताल के सुधार के लिये नोडल अधिकारी बनाया है अब आई. पी. निवारिया भितरवार के साथ डबरा अस्पताल में सुधार कराने का कार्य भी देखेंगे ।