कांग्रेस सरकार पाकिस्तान से मिली हुई है - मनोज शास्त्री



कांग्रेस सरकार पाकिस्तान से मिली हुई है - मनोज शास्त्री



भिंड / मिहोना 14 फरवरी 20। मिहोना मैं विशाल रैली निकाली गई कांग्रेस शासन के खिलाफ गरीबों की हक की लड़ाई लड़ेंगे बीजेपी नेता मिहोना हनुमानगढ़ी सरकार मंदिर से होते हुए बाजार में से तहसील व नगर पंचायत तक विशाल रेली निकाली गई और प्रशासन को चेतावनी देते हुए नगर पंचायत प्रांगण में पहुंची रैली सभा में उपस्थित नेतागण पूर्व विधायक रसाल सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राम कुमार महाते लहार मिहोना नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष बौहरे जिला पंचायत सदस्य कोई गुड्डू ठेकेदार मंडल अध्यक्ष नंदराम बघेल लहार बीजेपी के  पूर्व पार्षद व कार्यकर्ता विनोद चौधरी हरिबाबू निराला वीरेंद्र यादव मिहोना नगर के युवा मंडल अध्यक्ष विकास बोहरे समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच समस्त मंडलों के मंडल अध्यक्ष अपनी अपनी समस्याओं को लेकर तहसील प्रांगण में प्रशासन के खिलाफ जमकर बरसे मौके पर समस्त अधिकारी भाग निकले नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष बोहरे ने कहा की 10 दिन के अंदर अगर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो होगा जंगी प्रदर्शन एवं धरना मिहोना से लेकर कमलनाथ की कुर्सी तक हंगामा करेंगे और अतिक्रमण हटाने से पूर्व लोगों को नोटिस दिए जाएं और उनकी व्यवस्था की जाए उनके खाते में राशि दी जाए दूसरी समस्या जल्द से जल्द अगर बिजली का बिल कम नहीं हुआ तो बिजली विभाग के अधिकारियों के काले चेहरे करके गधे पर बिठाकर सारे नगर में घुमाया जाएगा और नगर पंचायत सीएमओ अगर गाय की व्यवस्था नहीं की गई तो इनका भी वही हाल किया जाएगा गधे पर बिठाकर सारे नगर में घुमाया जाएगा तहसील की सारी समस्या मैं सुधार नहीं आया तो उनका भी यही हाल किया जाएगा अधिकारियों की चल रही मनमानी रजिस्टर 20 20 हजार रुपए लेते हैं और अपनी मनमानी करते हैं और इसी के चलते पूर्व विधायक रसाल सिंह जी ने कहा की कान खोल कर सुन लो मंत्री साहब अगर तुम्हारी करतूत ली खत्म नहीं करोगे तो होगा विशाल आंदोलन समस्त कार्यकर्ताओं को अनुशासन दिया कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और भोपाल तक जाएंगे इसी क्रम के चलते राम कुमार मेहता ने कहा मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह रेत खाना बंद करो रेट गिट्टी खनिज करवा रहे हैं गरीबों का खून पी रहे हैं अपने हाथों अपनी गाड़ियों में गोली मारकर दूसरों पर केस दर्ज करा देते हैं हर थानों पर मंत्री के आदमी बैठे हुए हैं मनोज शास्त्री ने कहा कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है पाकिस्तान से नाता रखती है सी ए मैं कांग्रेस ने विरोध किया राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस ने विरोध किया जहां-जहां मोदी जी ने विकास किया वहां वहां कांग्रेस ने विरोध किया यह कांग्रेस की रणनीति है इसी के चलते सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे