*I.P. निवारिया के प्रभार में बेहतर हुई भितरवार ब्लॉक की स्वास्थ्य सेवाए*
*_शिव सिंह कुशवाह*_
ग्वालियर फरवरी 20। जिला ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं में वैसे तो राजनीतिक ग्रहण लगा हुआ है ऐसा लगता है जैसे ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टर एवं अधिकारी नहीं बल्कि कुछ राजनेता चला रहे हैं। या फिर यह कहें कि देख रहे हैं। लेकिन कुछ स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे भी हैं जो किसी राजनीतिक दबाव में ना आकर ईमानदारी पूर्वक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं 108 के नोडल अधिकारी श्री आईपी निवारिया जी जिन्होंने जिले की 108 की कमियों को दूर करते हुए बेहतर अवस्था में पहुंचाया है। श्री निवारिया जी को जिस समय से भितरवार ब्लॉक का स्वास्थ्य प्रभारी बनाया गया है उसी दिनांक से भितरवार की स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी को सुचारू रूप से प्राप्त होने लगी। भितरवार ब्लॉक के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों की नींद हराम हो चुकी है तथा आम लोगों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध होने लगी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि श्री निवारिया जी के द्वारा जब किसी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के प्रति कार्रवाई की जाती है तो कुछ छुट भैया नेता आड़े आने की कोशिश करते हैं पर श्री निवारिया जी किसी की ना सुनते हुए अपना कर्तव्य निभाते हुए कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहते हैं