ग्वालियर में विश्व कैंसर दिवस पर रैली का  हुआ आयोजन

ग्वालियर में विश्व कैंसर दिवस पर रैली का  हुआ आयोज 



 ग्वालियर - आज दिनांक 04.02.2020 को ग्वालियर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजारों से होते हुये शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय मुरार ग्वालियर में समाप्त हुई इस रैली के पूर्व जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ग्वालियर के नोडल अधिकारी डॉ.आलोक पुरोहित तथा जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया ने कैंसर के लक्षण बचाब एवं उपचार आदि की जानकारी दी, यह आयोजन एम.व्ही.एच.ए.के बैनर के  सहयोग से किया गया रैली में बी.आर.जी. पी. जी. कॉलेज की छात्राओं जिनकी टीम लीडर कुमारी ज्योति गोस्वामी एवं शिवनी साहू  थीं तथा  शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय मुरार के छात्रों भी जोश के साथ भाग लिया रैली के समापन पर शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.पी. मोैर्य ने कैंसर के बचाव उपचार की जानकारी छात्रों को दी ।