भारत विकास परिषद शाखा द्वारा किया गयाराष्ट्रगान का आयोज
ग्वालियर 2 फरवरी 20। ग्वालियर के महाराज बाड़े पर भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा प्रतिदिन सुबह महाराज बाड़े पर ठीक 8:30 पर राष्ट्रगान का आयोजन होता है दिनांक 12/08/2018 से निर्बाध रूप से आयोजन किया जा रहा है , भारत विकास परिषद का इस आयोजन के पिछे एक मात्र उद्देश्य आम नागरिक में राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं आदर भाव जाग्रति फैलाना है , इसी कड़ी में आज श्री हरीश गौड जी इंटरनेशनल रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जी ने अपनी गरिमामय उपस्थिती से आयोजन को भव्य बना दिया शाखा ने प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेट की गई आज के कार्यक्रम में शाखा के संरक्षक् एवं रोटरी क्लब से अध्यक्ष श्री अरविंद दुदावत जी , संगठन मंत्री श्री संजय धवन जी , कोषाध्यक्ष श्री महेश धीमान जी , वसंत कुरले , सतीश राजौरिया , राकेश खरे , कमल , गजेंद्र , श्री राघव गुप्ता जी , श्री राजमणि सिंह गौड उपस्थित थे उपयुक्त जानकारी शाखा के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप लक्षणे जी ने प्रेस जानकारी में दी