वंदेमातरम् भारत विकास परिषद शाखा, द्वारा गरीब बच्चों को टॉफी कुरकुरे बांटे


वंदेमातरम् भारत विकास परिषद शाखा, द्वारा गरीब बच्चों को टॉफी कुरकुरे बांट


 ग्वालियर 3 जनवरी वन्देमातरम,भारत विकास परिषद शाखा समर्पण ने आज नववर्ष पर गरीब बस्ती खल्लासी पुरा नौगजा़ रोड़ पर अवासीय बच्चों को करीब ६० गरम ऊनी टोकियो का एवं टाॅफियों, बिस्कुट, कुरकुरे,आदि का वितरण किया! शाखा के सदस्यों ने बच्चों को और खुब मन लगाकर पढने की सलाह दी और जरुरत पढने पर सहायता करने की कही !इस अवसर पर शाखा सदस्य श्री अरविंद दूदावत, श्री अनूप अग्रवाल, श्री संजय धवन, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री गुलाब सिंह, श्री गिरीश अग्रवाल,श्री भूपेंद्र प्रेमी श्रीमति वंदना भूपेंद्र प्रेमी जी एवं पर्यावरण विद श्री  प्रदीप लक्षणे मौजूद थे!कार्यक्रम के सहयोगी श्री अरविंद दूदावत जी,श्री संजय धवन जी, श्री गुलाब सिंह प्रजापति, श्री प्रदीप लक्षणे, श्री महेश धीमान, श्री नरेन्द्र शिवहरे के सहयोग से कार्यक्रम प्रायोजित किया गया!
   वहाँ के सभी बच्चों को जब सर्द मौसम में गर्म टोपियाँ और टाॅफियाँ मिली तो बच्चों के चेहरे देखकर मन को अति प्रसंता हुई !