टीकाकरण में लापरवाही पर एक ANM का 15 दिन व कोल्ड चैन हेन्डलर का 5 दिन का वेतन काटा 1 को नोटिस

टीकाकरण में लापरवाही पर एक ANM का 15 दिन व कोल्ड चैन हेन्डलर का 5 दिन का वेतन काटा 1 को नोटि 


 


ग्वालियर 11 जनवरी 20। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मृदुल सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन इन्द्रधनुष अभियान में भितरवार ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र- किठोंदा की एएनएम अनीता शर्मा ने भितरवार ब्लॉक के बीपीएम को लिखित में दिया कि उनके गांव में कोई बच्चा टीकाकरण के लिये नहीं छूटा, जब बीपीएम ने दिनांक 6 जनवरी 2020 को मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान  इनके उप स्वास्थ्य केन्द्र के ग्राम श्यामपुर का निरीक्षण किया तो वहाँ 9 बच्चों को टीके लगे, इसी तरह दिनांक 8.01.2020 को जिला मीडिया अधिकारी एवं डीसीएम द्वारा ग्राम जौरा का भ्रमण किया तो वहाँ 3 बच्चों को टीके इनके द्वारा लगाये गये जब निरीक्षण दल ने पूंछा कि आपने बीपीएम को लिखित में दिया कि हमारे यहाँ कोई बच्चा टीकाकरण से छूटा नहीं है तो ये बच्चे कहॉ से आ गये तो एएनएम ने कहा कि ये बाहर चल गये थे अभी लौटे हैं इस पर निरीक्षण दल ने एक बच्चे के घर जाकर बच्चे की मॉ से पूंछा तो उन्होने बताया कि जब से इसका जन्म हुआ है तब से हम कहीं नहीं गये। इसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने माना कि इन्होने अधिकारियों को झूठी जानकारी दी तथा जानबूझकर बच्चों को टीकाकरण नहीं किया इसे उन्होंने अत्यन्त लापरवाही मानते हुये एएनएम का 15 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिये । इसके साथ ही बीरपुर के कोल्डचेन हेन्डलर दिनेश गोस्वामी ने वैक्सीन प्वाइंट पर रोटा वायरस वैक्सीन होने पर भी एएनएम के वैक्सीन कैरियर में नहीं रखी जिसे बाद में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर .के .गुप्ता ने रखवाया इसे भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने गम्भीर  लापरवाही मानते हुये श्री दिनेश गोस्वामी का 5 दिन का वेतन काट दिया , इसी प्रकार चीनौर में जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया एवं एपीडेमियोलोजिस्ट डॉ.महेन्द पिपरौलिया ने मिशन इन्द्रधनुष के तहत चीनौर में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया उनके द्वारा पाया गया कि एक परिवार अपने बच्चो का टीकाकरण वर्षों से नहीं करा रहा था जिस पर दोनो अधिकारियों द्वारा उस परिवार को समझाइस दी गई और बच्चे का टीकाकरण सामने कराया उसे भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गम्भीरता से लिया और सुपरवाईजर भागीरथ भिलवार को परिवारों को समझाईश न देने पर चेतावनी पत्र जारी किया ।