सचिव द्वारा ली गई रिश्वत, जांच में की जा रही है लीपापोती
मामला मेहदवा पंचायत के सचिव अवधेश सिंह द्वारा ली गई रिश्वत के ऑडियो वीडियो का
*शिव सिंह कुशवाह*
भिण्ड/रौन 28 जनवरी 20। भिंड जिले की रौन जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मेहदवा के तत्कालीन सहायक सचिव अवधेश सिंह राजावत के द्वारा ग्राम वासियों से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत ली गई थी। जिसका वीडियो एवं ऑडियो वायरल हुआ था। जिसको हमारे द्वारा चंबल आचरण के नवंबर माह के अंत में प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था।
हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर जब अधिकारियों ने अपने संज्ञान में लिया तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ जनपद रौन आलोक जी के द्वारा आनन-फानन में एक जांच कमेटी गठित की गई इस जांच कमेटी के गठन से स्पष्ट हो जाता है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय आलोक जी नहीं चाहते कि जांच स्पष्ट हो।
क्योंकि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जो लोग जांच कमेटी में शामिल किए गए वह खुद रिश्वत के खेल में शामिल होने के संकेत है। क्योंकि मामला शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा है।
जब हमें इस बात का पता चला तो हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय आलोक जी से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो वही हुआ जो अधिकतर ऐसे मामलों में होता आया है। यानी कि महोदय द्वारा हमारा फोन भी नहीं उठाया गया। फोन हमारे द्वारा एक बार नहीं कई बार लगाया गया पर फोन उठाना साहब उचित नहीं समझते हैं। इसलिए हमारे द्वारा उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भी किया गया पर महोदय ने उसका भी जवाब नहीं दिया। इस प्रकार फोन नहीं उठाने के पीछे के क्या मायने लगाए जा सकते हैं।
आखिर देखते हैं कि जांच में होता क्या है। आगे भी कलम जारी रहेगी.....